New National Education Policy 2020 – नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020

नयी शिक्षा नीति 2020 में Education की syllabus 5 + 3 + 3 + 4 के आधार पर ready किये जायेंगे. इसमे अंतिम 4 वर्ष (9वीं से 12वीं) शामिल हैं. अब अगर कोई Student क्लास 6 से ही नए कौशल जैसे Coding, Management, Research, or Development को सीखना चाहता है तो कर सकता है.

681

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (New National Education Policy 2020) में स्कूल Education से लेकर Higher Education तक कई बदलाव किये गए है. Higher Education के लिए Single Regulator रहेगा जिसमे Law and Medical Education को शामिल नहीं किया गया है. इस Policy में इ-पाठ्यक्रम छेत्रिय भाषाओ में बिकसित किए जायेंगे यानि की अब बचों पर शिक्षा के के लिए किसी भाषा को थोपा नहीं जायेगा वह अपनी रूचि के अनुसार English, Hindi या अपनी छेत्रीय भाषा में पढ़ सकता है और एग्जाम भी दे सकता है.

नई शिक्षा नीति 2020 में Education की syllabus 5 + 3 + 3 + 4 के आधार पर ready किये जायेंगे. इसमे अंतिम 4 वर्ष (9वीं से 12वीं) शामिल हैं. अब अगर कोई Student क्लास 6 से ही नए कौशल जैसे Coding, Management, Research, or Development को सीखना चाहता है तो कर सकता है.

New National Education Policy 2020 में 4 Stage को शामिल किया गया है

  1. Foundation Stage

इस स्टेज में पहले तीन साल बच्चे आंगनबाड़ी में फ्री स्कूलिंग शिक्षा लेंगे, उसके बाद अगले दो साल Class-1 एवं Class-2 में School में पढेंगे. इसमे तीन से आठ साल के बच्चे Cover होंगे. इस Five Years की पढाई के लिए एक नया syllabus तैयार होगा.

  1. Preparatory Stage

इसमे Class-3 से Class-5 तक की पढाई होगी. साथ ही Practical के माध्यम से बच्चो को Science, Mathematics, Arts, etc. की पढाई करायी जाएगी. 8 Years to 11 Years तक की Age के बच्चों को इसमे Cover किया जायेगा. (New National Education Policy 2020)

  1. Middle Stage

In this stage Class-6 to Class-8 की पढाई होगी और इसमे 11 Years to 14 Years के बच्चो को cover किया जायेगा. इन क्लासों में विषय आधारित पाठ्यक्रम पढाया जायेगा और साथ ही Class-6 से ही कौशल विकास Course भी Start हो जायेंगे. (नई शिक्षा नीति 2020)

  1. Secondary Stage

Secondary stage में Class-9 से Class-12 की पढाई दो चरणों में होगी जिसमे विषयों का गहन अध्यन कराया जायेगा. विषयों को चुनने की आजादी भी होगी. (New National Education Policy 2020)

Higher Education में बदलाव

  • Higher Education में Multiple Entry and Exit का विकल्प
  • Five Years का Course वाले एमफिल में छुट
  • कॉलेजों के Accreditation के आधार पर Autonomy
  • Mentoring के लिए राष्ट्रिय Mission
  • हायर एजुकेशन के लिए एक ही Regulator
  • Legal and Medical Education शामिल नहीं है
  • Government and Private Education मानक समान

Read also: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) क्या है? इसके लिए आवेदन कहा और कैसे करें?

स्कूल एजुकेशन में बदलाव

  • 3 Years to 6 Years के बच्चो के लिए Early Childhood Care and Education
  • 9th Class से 12th Class की पढाई की रुपरेखा 5 + 3 + 3 + 4 के आधार पर
  • बच्चों के लिए New कौशल: Course Start
  • Extra कैरिकुलर Activities मेन कैरिकुलर में शामिल
  • Report Card में लाइफ Skills शामिल
  • Vocational- Class-6 से शुरू होगी

स्कूल Level पर Vocational Study पर Focus

  • सभी बच्चे Vocation सिख सकते है, कोशिश ये रहेगी की प्रतेक बच्चा कम से कम एक वोकेशनल जरुर सीखे.
  • स्थानीय व्यावसायिक बिशेश्ज्ञों के साथ पढाई के दौरान कुछ समय के लिए इंटर्नशिप

Read also: प्रधानमंत्री उज्वला योजना क्या है?

1 COMMENT

Leave a Reply