How to Record WhatsApp Calls on your Smartphone

व्हाट्सऐप Calling का इस्तेमाल तो हम सभी करते है लेकिन कई बार ऐसी जरूरत आ पड़ती है की हम किसी महत्वपूर्ण कॉल को रिकॉर्डिंग करना चाहते है पर कर नहीं पाते, क्योंकि उसका तरीका हमें मालूम नहीं रहता है. आज हम इस आर्टिकल में बताएँगे की आप कैसे अपने Android & iPhone में WhatsApp Call Record कर सकते हैं.

312

In this articles you will know How to Record WhatsApp Calls on your Smartphone – Android & iOS (आप इस आर्टिकल्स में सिखेंगे की अपने Android और iPhone पर व्हाट्सऐप कॉल को Record कैसे किया जाता है.

जैसा की आप सभी जानते है की व्हाट्सऐप एक बहुत ही Popular App है. व्हाट्सऐप Calling का इस्तेमाल तो हम सभी करते है लेकिन कई बार ऐसी जरूरत आ पड़ती है की हम किसी महत्वपूर्ण कॉल को रिकॉर्डिंग करना चाहते है पर कर नहीं पाते, क्योंकि उसका तरीका हमें मालूम नहीं रहता है, की व्हाट्सऐप  पर Call कैसे Record किया जा सकता है. इस टॉपिक पर काफी Research किया लेकिन WhatsApp पर Call Record करने का असान तरीका नहीं मिला.

आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में बताएँगे की आप कैसे अपने Android & IPhone में WhatsApp Call Record कर सकते हैं.

Android & IPhone में व्हाट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करने के दो Option है. लेकिन इन दोनों Option में यह प्रोब्लम है की ये सिर्फ कुछ चुनिन्दा Devices में काम करता है. और इससे भी महत्वपूर्ण बात बता दे की बिना दुसरे व्यक्ति के Permission के कॉल रिकॉर्ड करना Illegal (गैरकानूनी) है. इसी लिए जब भी आप किसी दुसरे व्यक्ति का कॉल रिकॉर्ड करे तो सबसे पहले उसको इस बात की जानकरी दे दें.

Mac की Help से WhatsApp Call को ऐसे रिकॉर्ड करें

  • IPhone को लाइटनिंग Cable की मदद से Mac से Connect करें.
  • आईफोन पर नजर आ रहे “Trust this Computer” पर Click करें. अगर आप First Time फोन को Connect कर रहे है तो.
  • Mac पर Quick Time को Open करें.
  • File Section में आपको New Audio Recording का Option मिलेगा.
  • Quick Time में रिकॉर्ड Button के साथ निचे की तरफ Indicate कर रहे Arrow पर Click करें और IPhone Option को चुने.
  • इसके बाद Quick Time में Record बटन पर Click करें.
  • फिर अपने WhatsApp से Call करें.
  • जैसे ही आप Connect हो जाए, User icon को Add कर लें. इसके बाद उस व्यक्ति का Number Choose करे जिनसे आप बात करना चाहते है. इसके बाद यह आपके Call को Record करना शुरू कर देगा.
  • Call समाप्त होने के बाद रिकॉर्डिंग को बंद करें और File को मैक पर सेव कर लें.

पहला तरीका : Android Phone पर WhatsApp Calls को ऐसे Record करें

  • सबसे पहले आपको करना ये है की Cube Call Recorder नाम के App को डाउनलोड करें. ऐप Open करने के बाद WhatsApp पर जाएं.
  • इसके बाद उस व्यक्ति को Call लगायें जिससे आप बात करना चाहते हैं.
  • अगर आपको Calling के वक्त Cube Call विजेट दिखाई देता है तो इसका अर्थ यह है की आपके Phone में काम कर रहा हैं.
  • अगर आपको Error दिखाई देता है तो एक बार फिर से Cube Call Recorder को Open करें, इस बार आपको App के Setting Section में जाना है और यहाँ आपको Voice Call में Force VoIP पर Click करना है.
  • एक बार फिर WhatsApp से कॉल करें के देखें की क्या अब भी Cube Call रिकॉर्डर का विजेट नजर आ रहा है या नहीं.
  • अगर आपके phone में दोबारा Error दिखाई देता है तो इसका मतलब यह है की यह आपके Phone में काम नहीं करेगा.

दूसरा तरीका : Android Phone पर WhatsApp Calls को ऐसे Record करें

जिसके मोबाइल में पहला तरीका काम नहीं कर रहा है तो घबराने की जरुरत नहीं क्योकि हम आपको एक दूसरा तरीका भी बताने जा रहे है की आप (How to Record WhatsApp Calls on your smartphone) Android Phone पर WhatsApp Calls को ऐसे Record करें.

Read also: How to Root Android Phone Manually- अपना फ़ोन रूट कैसे करें

Android User के पास एक दूसरा option भी है और वह यह है की आप अपने Device को Root कर सकते है, लेकिन इस step को करने की सलाह नहीं देंगे. वो इस लिए क्योकि इससे Phone की Security पर सीधा प्रभाव पड़ेगा. यदि इसके बावजूद भी आप अपने Phone को Root करना चाहते है तो कर सकते है. Phone Root करने के बाद XDA पर मौजूद SCR Screen Recorder App का इस्तेमाल करें.

जैसा की मैंने आप को सबसे पहले ही बताया था की WhatsApp Call Record करना इतना असान नहीं है. यदि ऊपर बताये गए कोई विकल्प आपके काम नहीं आते है तो ऐसे में आप फोन को Speaker पर रख कर बात करें और अपने दुसरे Phone par Voice Recorder की Help से बातचीत को Record कर सकते है.

Leave a Reply