इस Article (How to earn money from Share Market –in Hindi) में आप सिखेंगे की Share Market क्या होता है, Share Market में पैसा कैसे लगाते है, Demat Account क्या होता है, और कैसे डीमेट अकाउंट Open करते है.
Share Market शेयर बाजार (Stock Market) किसी लिस्टेड Company में हिस्सेदारी खरीदने और बेचने की जगह है जहाँ हम किसी Listed कंपनी में हिस्सेदारी खरीद और बेच सकते है.
India में बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज Bombay Stoke Exchange (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज National Stock Exchange (NSE) नाम के दो प्रमुख Share Market है. BSE or NSE में ही किसी लिस्टेड Company के शेयर Broker के माध्यम से ख़रीदे और बेचे जाते है. (How to earn money from Share Market)
Company Share कैसे Issue करती है?
First of all कंपनियां अपने Share को Stock Exchange में Listing करवा कर IPO (Initial Public Offering) लाती है और अपने Shares खुद के द्वारा निर्धारित किये हुए मूल्य पर पब्लिक को Issue करती है. एक बार IPO पूरा हो जाने के बाद शेयर्स बाजार में आ जाते है और Stock Exchange और Brokers के माध्यम से निवेशको द्वारा आपस में ख़रीदे और बेचे जाते है. (How to earn money from Share Market)
Shares की Price कैसे बदलती है?
IPO लाते समय शेयर्स की Price Company तय करती है लेकिन एक बार IPO पूरा हो जाने के बाद शेयर्स का मूल्य मार्किट की Demand and Supply के आधार बदलता रहता है. यह Demand and Supply Companies द्वारा समय – समय पर दी गयी Important Information’s के आधार पर Change होती रहती है.
यहाँ मै आपको सबसे असान भाषा में समझाने की कोशिश करूँगा.
अगर Shares खरीदने वालों की संख्या बेचने वालों से ज्यादा होगी तो शेयर्स की Price बढ़ते है .
- Buyers ˄ Sellers
और अगर ठीक उसका उल्टा होता है यानि बेचने वालो की संख्या खरीदने वालो से ज्यादा है तो कीमत काम होती है.
- Sellers ˄ Buyers
सेंसेक्स (Sensex) क्या होता है?
Sensex बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज Bombay Stoke Exchange (BSE) का Index है और Sensex का निर्धारण BSE में Listed Top 30 Companies के Market Capitalization (कंपनियों का कुल मूल्य) के आधार पर किया जाता है. अगर Sensex बढ़ता है तो इसका सीधा मतलब यह है की BSE में Registered ज्यादतर Companies ने अच्छा Performance किया है. और इसी तरह अगर Sensex गिरता है तो इसका मतलब यह होता है की Maximum Companies का Performance ख़राब रहा है. (How to earn money from Share Market).
निफ्टी (Nifty) क्या है?
Nifty नेशनल स्टॉक एक्सचेंज National Stock Exchange (NSE) का Index है इसका निर्धारण NSE में Listed Top 50 Companies के Market Capitalization (कंपनियों का कुल मूल्य) के आधार पर किया जाता है. अगर Nifty बढ़ता है तो इसका मतलब यह होता है की NSE में Registered Companies ने अच्छा Performance किया है. और अगर Nifty घटता है तो इसका मतलब यह होता है की NSE की Companies ने बुरा Performance किया है. (How to earn money from Share Market)
डीमेट अकाउंट (Demat Account) क्या है?
Demat Account (डीमेट अकाउंट) के बारे में मै आपको सबसे असान भाषा में समझाना चाहूँगा की जिस तरह आप अपने Bank Account में पैसे जमा कर सकते है उसी तरह Demat Account में आपके निवेश से संबंधित सभी Securities जैसे की Share, Bonds, Government Securities, Matual Funds etc. को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में स्टोर किया जाता है. (How to earn money from Share Market)
ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Account) क्या है?
Trading Account (ट्रेडिंग अकाउंट) इस अकाउंट का Use आपके Share Business में Share को Sell और Purchase करने के काम आता है यह अकाउंट आप किसी अच्छे ब्रोकर के पास खोल सकते है और Online सुबिधा होने के वजह से आप इस Account की Help से कभी भी Shares खरीद और बेच सकते है. (How to earn money from Share Market)
डीमेट अकाउंट (Demat Account) कैसे Open करे?
Demat और Trading Account खोलने के लिए यह जरुरी है की आप किसी Best Broker से Open कराए. Brokers के ऑफिसियल Website होते है. उनमे से किसी अच्छे ब्रोकर को Choose कर उसके Website पर आप अपने Mobile या Computer से कुछ ही Minutes में Demat Account Open कर सकते है. अकाउंट Active होने के बाद Share खरीदना और बेचना शुरू कर सकते है. (How to earn money from Share Market)
Trading and Demat Account Open करने के लिए जरुरी Documents
- Pan Card
- Aadhar Card
- Income Proof (सिर्फ IPO के लिए)
- Cancel Cheque
- Signature
- Live Photo with Code
ये सभी Documents को जमा करते समय ये सुनिश्चित कर ले की सभी कागजातों में आपका नाम सही –सही लिखा हो और एक ही तरीके से लिखा हो.
Share खरीदना और Share बेचना (How to earn money from Share Market)
शेयर खरीदने और बेचने के लिए सबसे पहले आपको Demat Account Open कर लेना है. इसके बाद जब आपका Demat Account Active हो जाए तो आप उसमे Login करके सबसे पहले Share Research करे की कौन सी Company के शेयर खरीदने में आपको Benefit होगा.
Read also: How to earn money from Paytm
हम 2 तरह से Share खरीदते है एक तो सुबह खरीद कर शाम को बेचने के लिए जिसे हम इंट्राडे ट्रेडिंग कहते है, और दुसरे Share को Hold करने के लिए कुछ दिन या महीनो के लिए. ये दोनों ही तरीके अपने – अपने जगह पर Best है लेकिन एक बात यह है की Long Term के लिए Share Market में Invest करना ज्यादा Best होता है जिसमे Loss कम और Benefit ज्यादा होता है.
अपने अकाउंट के Dashboard में आप बहुत ही असानी से कोई भी Company का Share खरीद सकते है और उसे बेच भी सकते है. (How to earn money from Share Market)
आपने इस आर्टिकल में सिखा की Share Market क्या है, ये कैसे काम करता है, Share Market के लिए Demat और Trading Account कैसे Open करें, इसको खोलने के लिए कौन – कौन सी डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी, और उसके बाद Share कैसे ख़रीदे और कैसे बेचे.
[…] Read Also: How to earn money from Share Market? […]
[…] Read Also: How to earn money from Share Market […]