How to Apply for Passport Online – Passport Apply Kaise Kare

आपको भी अगर पासपोर्ट बनवाना है और आप भी किसी एजेंट के बारे में सोच रहे है तो ये सोचना बंद कीजिये क्योकि हम यहाँ आपको पूरा प्रक्रिया बताने जा रहे है की आप बिना एजेंट के अपना पासपोर्ट कैसे बनवा सकेंगे.

519

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How to Apply for Passport Online): आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे की पासपोर्ट बनवाने की क्या प्रक्रिया है. पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है, और पासपोर्ट के लिए कौन-कौन से दस्तावेज और कागजात की जरुरत पड़ती है.

अप्लाई करना पहले से और भी आसान

इंडिया में हर फील्ड में चाहे वो सरकारी काम हो या गैर सरकारी काम हो, लगभग सभी कामो को और भी आसान बनाने के लिए इन्टरनेट व ऑनलाइन माध्यम से जुड़ता जा रहा है. एक तरह से यह कह सकते है की इंडिया में इन्टरनेट क्रांति हो रही है. हर दिन नए लोग इन्टरनेट व ऑनलाइन से जुड़ते जा रहे है. डिजिटल इंडिया के वजह से कई चीजो के लिए अप्लाई करना पहले से और भी आसान हो गया है.

सबकुछ ऑनलाइन करना संभव

अब लगभग सभी सरकारी काम हो या गैर सरकारी काम सबकुछ ऑनलाइन करना संभव है. और इसी सुबिधा में आता है पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना. आप सब लोगो के लिए अच्छी बात यह है की पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को बहुत ही आसान रखा गया है. (Passport Apply Kaise Kare)

पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना पहले काफी कठिन था, कौन-कौन से कागजात लगेंगे, फॉर्म कैसे भरेंगे, इन छोटी छोटी बातों से लोग परेशान हो जाते हैं.  इसीलिए बहुत सारे लोग किसी एजेंट की मदद लेते है. और एजेंट को कुछ पैसे दे कर अपना काम पूरा करते है.

आपको भी अगर पासपोर्ट बनवाना है और आप भी किसी एजेंट के बारे में सोच रहे है तो ये सोचना बंद कीजिये क्योकि हम यहाँ आपको पूरा प्रक्रिया बताने जा रहे है की आप बिना एजेंट के अपना पासपोर्ट कैसे बनवा सकेंगे.

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How to Apply for Passport Online)

निचे दिए गये सभी स्टेप्स को फॉलो करे (Passport Apply Kaise Kare)
  1. सबसे पहले Passport Seva (पासपोर्ट सेवा) की Official Website पर जाएँ.
  2. New User Registration वाले Box पर Click करें (Click करते ही ये आपको User Registration Page पर ले जायेगा)
  3. अब यहाँ आप जिस शहर के रहने वाले है उसका पासपोर्ट ऑफिस Select करें. अपना पूरा नाम भरे जैसा आपके डाक्यूमेंट्स में मौजूद है. वहां और कुछ डिटेल्स है उसको भरें.
  4. यह सब भरने के बाद Register Button पर Click करें. (ये सब करने के बाद उस वेबसाइट पर आपका एक अकाउंट क्रिएट हो जायेगा)
  5. अब आपका Account Create हो गया है तो वापस Passport Seva की Website पर जाएँ.
  6. वहां आपके एक हरे रंग का Existing User Login का बटन नजर आयेगा उसपर Click करें.
  7. अपना E-mail ID भरें और Continue पर Click करें.
  8. अपना E-mail, Password, और इमेज में बने Characters को Type करे फिर Login पर Click करें.
  9. Apply for Fresh Passport /Reissue of Passport पर Click करें.
  10. Now आपके पास दो Option है. आप Form को Download करके उसे भरकर फिर वापस Website पर Upload कर सकते है या फिर इसे Online भी भरा जा सकता है. (How to Apply for Passport Online)
  11. अगर आप Form Download करके भरना चाहते है तो आप Click Here to Download the Soft Copy of the Form पर Click करें. यह Alternative 1 Page पर पहले Subheading में उपलब्ध रहता है.
  12. और अगर आप Online Form भरना कहते है तो आप Click Here to Fill the Application Form Online वाले Option पर Click करें. यह Alternative 2 Page के अंदर उपलब्ध रहता है. (हमरी सलाह यही रहेगी की आप ऑनलाइन फॉर्म भरने वाला ही आप्शन चुने क्योकि यह पासपोर्ट अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका है)
  13. Next Page पर आपको New Passport or Reissue, सामान्य या तत्काल, 38 Page or 60 Page के बिच चुनना होगा. आप अपनी जरुरत या सुबिधा अनुसार विकल्प चुन सकते है. इसके बाद Next Button पर Click करें.
  14. अगले Page में आपको अपनी Personal Information की जानकारियां देनी होगी. ध्यान रहे की जो भी आप जानकारी देंगे वो आपके डाक्यूमेंट्स में मौजूद जानकारी से मेल खाती हो. Form को भर लेने के बाद Submit Application Button पर Click करें.
  15. Form भर लेने के बाद फिर वापस आपको उसी Webpage पर जाना है जिसका जिक्र स्टेप्स 9 में किया गया है.
  16. View Saved / Submitted Application पर Click करें.

Pay and Schedule Appointment

  1. आप अपने भरे हुवे Application को देख पाएंगे जिसे आप Submit किया है. इसके Side में एक रेडियो Button देखने को मिलेगा उसपर Click करें. फिर Pay and Schedule Appointment पर क्लिक करें.
  2. फिर Online Payment को Select करें और Next पर Click करें. (How to Apply for Passport Online)
  3. इतना करने के बाद आपके शहर में उपलब्ध Passport Seva Center की List Screen पर नजर आएगी, इसमे Appointment के लिए सबसे नजदीक की तारीख और समय का जिक्र होगा.
  4. PSK Location के Side में बने Drop down Menu में से अपनी सुबिधा अनुसार एक Option का चुनें.
  5. इसके बाद Image में बने Characters को type करें, फिर next पर Click करें.
  6. Pay and Book Appointment पर Click करें. (Passport Apply Kaise Kare)
  7. Click करते ही आपको Payment Gateway page पर ले जायेगा. आपका Payment Done होते ही आप फिर एक बार Passport Seva की Official Website पर पहुँच जायेंगे.
  8. यहाँ आपको एक Page नजर आएगा जिसपर Appointment Confirmation लिखा होगा. इस पेज पर Paasport Seva Kendra से मिले Appointment का पूरा डिटेल्स उपलब्ध होगा.

Print Application Receipt (How to Apply for Passport Online)

  1. Print Application Receipt पर Click करें. Next Page पर आप अपने Application का Details View देख पाएंगे. दुबारा फिर Print Application Receipt पर Click करें.
  2. अगले Page पर आप Receipt का Preview देख पाएंगे. फिर से Print Application Receipt पर क्लिक करें. ऐसा करने के बाद आप अपने Appointment Confirmation का Print Out ले पाएंगे.
  3. जब आप अपने Passport Seva Kendra पर जायेंगे तो Entry के लिए इस Receipt की जरुरत पड़ेगी.

अब आप दिए गए समय पर Passport Seva Kendra पर पहुँच जाएँ. अगर आपके पास सारे Documents मौजूद है तो आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा.

Police Verification पूरा होने के कुछ ही दिनों के बाद आपको आपका Passport पोस्ट के द्वारा आपके घर आ जायेगा.

Leave a Reply