How to Apply for Bihar Student Credit Card Scheme Online

कई Students इच्छा होने के बावजूद Higher Education हासिल नहीं कर पाते हैं क्यूंकि Financial Problem उन्हे ऐसा नहीं करने देती. इसी समस्या के समाधान के लिए State सरकार ने स्टूडेंट Credit कार्ड योजना (Bihar Student Credit Card Scheme) को Start किया है जिससे Students अपनी आगे की Study पूरा कर सकें.

659

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन (How to Apply for Bihar Student Credit Card Scheme Online): Bihar Government ने राज्य में Student Credit Card योजना शुरू की थी. इस सरकारी योजना में State Government 12वीं पास Students को 4 लाख रूपये तक का Loan Provide कराती है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट Card योजना के लिए छात्र Official Website पर Registration Form भरकर Online आवेदन (Bihar Student Credit Card Scheme Online) कर सकते हैं। BSCC योजना 2020 के लिए पंजीकरण करने की पूरी प्रक्रिया, BSCC Yojana Guidelines, BSCC Scheme Required Documents, BSCC Scheme Interest Rates, College List, BSCC Scheme क्या है की जानकारी आप इस आर्टिक्ल में सीखेंगें.

कई Students इच्छा होने के बावजूद Higher Education हासिल नहीं कर पाते हैं क्यूंकि Financial Problem उन्हे ऐसा नहीं करने देती. इसी समस्या के समाधान के लिए State सरकार ने स्टूडेंट Credit कार्ड योजना (Bihar Student Credit Card Scheme) को Start किया है जिससे Students अपनी आगे की Study पूरा कर सकें.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (BSCC Scheme) 2020 ऑनलाइन आवेदन

इस योजना के अप्लाई के लिए आप Official Website: www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राज्य सरकार के छात्र क्रेडिट कार्ड योजना अप्लाई ऑनलाइन के लिए आप Mobile App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. या फिर “बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पंजीकरण फॉर्म” डाउनलोड करके ऑफलाइन भी कर Apply सकते हैं.

  • BSCC Scheme के लिए Application फॉर्म ऑफलाइन Download करने के लिए आप नीचे दिये गये link पर click कीजिये.
  • Download: https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/resources/BSCC_NEW.pdf
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है.
  • इसके अलावा BSCC Scheme मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन पंजीकरण (BSCC Scheme Online Registration Through Mobile App) कर सकते हैं.

Student Credit Card Loan Scheme (स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन स्कीम) ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

कोई भी Students जो की 12 वीं कक्षा पास कर लिया है वे नीचे दिये गये Steps को follow करके BSCC लोन स्कीम 2020 (Steps to Apply Online for Student Credit Card Scheme) के लिए अपने आप को Registration कर सकते हैं.

  • Students को Mobile App या online पोर्टल पर अपना विवरण देना होगा.
  • जिसके बाद छात्रों को अपने Mobile Number और E-mail ID पर OTP प्राप्त होगा.
  • मोबाइल App या पोर्टल में प्राप्त किए गये OTP को डालने के बाद, एक New Form Open हो जाएगा, जहां छात्रों को अपने Personal Details भरने होंगे. उसके बाद इसे Submit करें, करने के बाद तीन अन्य आप्शन खुलेंगे.
  • इन Three Options में से स्टूडेंट क्रेडिट Card के Option का चयन करना है जिसके बाद एक New Application Form खुल जाएगा.
  • फिर Application में पूछी गई जानकारी और विवरण भर कर Submit Button पर क्लिक करके इसे जमा कर देना है.
  • आवेदन Submit करने के बाद, छात्रों को एक विशिष्ट Identity Number दी जाएगी. यह यूनिक ID Number उनके Mobile नंबर और E-mail आईडी पर भेजा जाएगा.
  • छात्रों को प्रस्तुत आवेदन पत्र की PDF Copy और उनके ई-मेल ID पर आवश्यक दस्तावेजों का Details भी प्राप्त होगा जो की Counter पर आवेदन Form और दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

इसके बाद आवेदक छात्रों व छात्राओं को उनके Mobile नंबर और Email आईडी पर किस दिन Counter पर जाना है इसकी Information दी जाएगी जहां पर बाकी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. (How to Apply for Bihar Student Credit Card Scheme Online)

Bihar छात्र क्रेडिट कार्ड योजना – आवश्यक दस्तावेज लिस्ट

BSCC Scheme का Benefit लेने के लिए कई Documents जरूरी हैं, इसलिए अगर आप इस Scheme में Apply करना चाहते हैं तो निचे दिए गए कागजात आपके पास होना जरूरी है.

  • आवेदक और सह-आवेदक के (Aadhar Card) आधार कार्ड
  • आवेदक और सह-आवेदक का (Pan Card) पैन कार्ड
  • 10वीं और 12वीं के Certificate एवं Mark sheet
  • Higher Education संस्थान में दाखिले का प्रमाण-पत्र
  • Students, माता-पिता और Granter में से सभी के 2-2 Photos
  • निवास (Resident Proof Certificate) प्रमाण पत्र
  • परिवार का Income Proof Certificate और Form 16
  • माता-पिता के Bank Accounts का छह महिनें का Statements
  • आवदेक का पहचान पत्र (Aadhar Card, Passport, Election ID Card, ड्राइविंग लाइसेंसे )

ऊपर में बताए गए सभी दस्तावेजों को Collect करके आवेदक विद्यार्थियों को बताई गई Date पर Counter पर जाना होगा जहां पर उनकी आगे की Process को पूरा किया जाएगा. (How to Apply for Bihar Student Credit Card Scheme Online)

स्टूडेंट Credit Card कोर्स Lists

BSCC स्कीम में इन पाठ्यक्रमों (Bihar Student Credit Card Scheme Courses List 2020) को शामिल किया गया है:

  • BA, BSc, B-Com
  • BCA, BSC IT, Computer Application, Computer Science
  • Agriculture BSc
  • BSc Library Science
  • BSC, BHMCT, B-TECH, Hotel Management
  • Diploma in Hotel Management
  • B-tech, BE, BSc
  • BSc Nursing
  • Bachelor of Pharmacy
  • BVMC
  • BAMS
  • BUMS
  • BHMS
  • BDS
  • GNM
  • Bachelor of Mass Communication
  • BSc in Fashion Technology
  • Bachelor of Architecture
  • BP-Ad
  • B-Ad
  • MSC, M-TECH
  • Bachelor of Physiotherapy
  • Bachelor of Occupational Therapy
  • Diploma in Food Processing, Food Production
  • Diploma in Food and Beverage Service
  • BA, BSC, B-Ad, Integrated Course
  • BBA
  • BAFA
  • Diploma in Food, Nutrition, Dietetics
  • MBBS
  • BL, LLB
  • आलिम
  • शास्त्री
  • B-Tech, BE, (Enrolled in a three years diploma in state education council recognized institution)

इसके अलावा अन्य कोर्स की पूरी सूची आप Official Portal से पीडीएफ़ फ़ारमैट में डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (BSCC) योजना – College List

BSCC योजना में कौन-कौन से कॉलेज (Approved List of College for BSCC Scheme) आते हैं यह जानने के लिए आपनिचे दिए गए Steps को Follow कर सकते हैं. (How to Apply for Bihar Student Credit Card Scheme Online)

  • First of all सात निश्चय योजना Bihar के Official पोर्टल (7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in) पर जाएँ.
  • College List: https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/listofcollegedetail
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Student क्रेडिट कार्ड (BSCC) योजना के तहत आने वाले College की List ओपन हो जाएगी।

छात्र Institute State और Institute District को Choose करके Search के Option पर Click कर सकते हैं। इसके अलावा किसी अन्य के लिए आप हेल्पलाइन नंबर या पोर्टल पर जा सकते है.

Read also: New National Education Policy 2020

Leave a Reply