How to setup Google AMP – Google AMP in Hindi

307

आजकल Google Searches अधिकतर Mobile पर ही होती है ऐसे में वे सभी लोग जिनके पास खुद का Website है या एक Professional Blogger है उनके लिए जरुरी हो जाता है की वो अपनी Website को कुछ ऐसा बनायें की वह Mobile पर तेजी से Load/Open हो जाए. ऐसे में आप एक नयी Technology का मदद ले सकते है जिसका नाम है “Google Accelerated Mobile Pages (Google AMP).

Basically Google AMP आपकी Website के Light Mobile Page Versions को अपने Service के जरिये Takeover कर लेता है, और जब भी कोई Mobile से आपकी site को Google Search में जा कर खोलता है तो उसको AMP version Page दीखता है जो की चन्द seconds में ही load/open हो जाती है.

What is Google AMP – Google AMP क्या है?

Google AMP Google के द्वारा एक ऐसा creativity है जिससे की Mobile website को load/open होने में बहुत ही fast बनाया जा सकता है. Google उन्हें Search result में एक special Mark के साथ जोड़ता है इससे आपको Google search में आने का बहुत ही ज्यादा chance रहता है.

WordPress में Google AMP को Setup कैसे करें?

WordPress

AMP setup करने के आपको बहुत सारे अलग अलग तरीके मिलेंगे. लेकिन मै आपको सबसे असान तरीका बताने जा रहा हूँ. आपको सिर्फ 2 Plugins Install करने है और थोड़ी बहुत Configurations करनी है.

First of all आप Official AMP plugin (जो की Plugins Search bar में आपको मिल जायेगा) को install और active करें. इस plugin से आपकी WordPress Site में AMP functionalities menu आ जाएँगी. और ये AMP के लिए एक Base है.

Top 10 tips for new bloggers in hindi

उसके बाद आपको एक और plugin install करके उसको active करना जिसका नाम है Accelerated Mobile Pages इस plugin से आप AMP के Base को Customize कर सकते है. इसे आप एक configuration plugin कह सकते है.

जैसा की अब सब installation हो गया अब आप अपने हिसाब से AMP Pages को Personal Customization कर सकते है. जो की आप अपने पसंद से choose कर सकते है की कौन सा feature active रखना है क्या नहीं.

अब बात आती है की कैसे जाने की हमारे Website पर AMP Active है या नहीं. तो अपने AMP Pages को चेक करने के लिए आप अपनी Site के किसी भी Page के URL के बाद amp लगा दे और Enter करे आपके सामने AMP Pages खुल जायेगा.

2 COMMENTS

Leave a Reply