Which topic would be best for more traffic on the blog?

ब्लॉगिंग में अच्छा टॉपिक हो तो ट्राफिक आने से कोई नहीं रोक सकता है बसर्ते उस टॉपिक पर आपकी बहुत अच्छी पकड़ होनी चाहिए. मै इतना जरुर कहना चाहूँगा की कोई भी टॉपिक आप ऐसा चुने जिसे जानने की लोगो में काफी ज्यादा उत्सुकता हो.

176

Which topic would be best for more traffic on the blog (Best topic for blogging): ब्लॉगिंग में अच्छा टॉपिक हो तो ट्राफिक आने से कोई नहीं रोक सकता है बसर्ते उस टॉपिक पर आपकी बहुत अच्छी पकड़ होनी चाहिए. मै इतना जरुर कहना चाहूँगा की कोई भी टॉपिक आप ऐसा चुने जिसे जानने की लोगो में काफी ज्यादा उत्सुकता हो. कोशिस कर के उस टॉपिक पर ज्यादा ब्लॉग बनाना चाहिए जिस टॉपिक पर पहले से बहुत सारे ब्लॉग मौजूद न हो. आजकल अधिकांश लोग ब्लॉगिंग को ही अपना पैसन बना रहे है जिसका नतीजा ये है की आप कोई भी ऐसा टॉपिक चुन ले उस टॉपिक पर पहले से ही बहुत सारे ब्लॉग मैजूद मिल जायेगे. ऐसे में आपको चाहिए की आप जो भी कंटेंट लिखे वो बिलकुल फ्रेश हो चाहे टॉपिक कोई भी हो.

कुछ नया मटेरियल पेश करना होगा

आपको अपनी वेबसाइट / ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना है तो आपको सबो से हट कर कुछ नया मटेरियल पेश करना होगा. इसलिए मेरी सलाह माने तो अपनी टॉपिक पर थोड़ी बहुत मेहनत और थोडा बहुत रिसर्च करे और फिर उस टॉपिक पर फ्रेश कंटेंट लिखे.

नया ब्लॉगर के लिए टॉप 10 टिप्स

जब भी आप अपने पसंदीदा टॉपिक पर कंटेंट तैयार कर ले तो ध्यान रखिये की वो कंटेंट काम से काम यानि 400 या 500 शब्द में ही होना चाहिए. (Which topic would be best for more traffic on the blog)

जब आप एडसेंस के अप्रूवल लिए अप्लाई करेंगे तो ये सारी चीजे आपको अप्रूवल दिलवाने में मदद करेंगी. बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग की दुनिया में पैसा कमाने के लिए आते है और कुछ ही दिनो में छोड़ कर चले जाते है. मगर दोस्त हम आपसे येही कहेंगे की आप काम से काम 6 महीने तक धैर्य रखें. उसके बाद आपको खुद ब खुद पैसा आने शुरू हो जायेंगे और आप अच्छा खासा पैसा कमाने लगेंगे. (ब्लॉग पर ज्यादा ट्राफिक – Which topic would be best for more traffic on the blog)

 

जिस टॉपिक की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है ऐसे कुछ टॉपिक मै निचे लिख रहा हु आप उस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाईये आपको फायदा होगा.

महत्वपूर्ण एवं अच्छे डिमांड वाले टॉपिक के लिस्ट (Which topic would be best for more traffic on the blog)
  • मोबाइल फ़ोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के रिव्यु
  • हेल्थ से जुडी टॉपिक जो जिससे लोगो को फायदा हो
  • ऑनलाइन पैसा कमाना, ब्लॉग और फ्रीलांसिंग से पैसा कमाना
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • बुक्स रिव्यु एंव एजुकेशन रिलेटेड टॉपिक
  • मोटिवेशनल स्टोरी एंव महान लोगो की जीवनी
  • कोर्रेंट अफेयर
  • म्युच्युअल फंड्स एंड शेयर बाजार रिलेटेड टॉपिक
  • फिल्म एंव वेब सिरीज रिव्यु
  • न्यू प्रोडक्ट रिव्यु

1 COMMENT

Leave a Reply